Wednesday, March 12"खबर जो असर करे"

न ज्यादा फिल्में और न ही बिजनेस, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं एक्ट्रेस, जानिए कमाई का जरिया

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू किया. एक्ट्रेस काफी विवादों में रहीं हैं. आखिरी बार फिल्म ‘क्रैजिक्स’ के एक प्रमोशन वीडियो और आइटम नंबर में नजर आई हैं. एक्ट्रेस का पहली फिल्म से जलवा रहा, लेकिन ज्यादा काम नहीं मिला है. एक्ट्रेस का नाम पूनम पांडे है.
पूनम पांडे ने डेब्यू के बाद कई हिंदी और रिजनल फिल्मों में काम किया. वह कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ और कंगना रनौत का ‘लॉक अप’ शामिल हैं. अब वह रियलिटी डेटिंग शो ‘किंक 2’ की होस्ट हैं
पूनम पांडे एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा कंटेंट क्रिएटर के तौर पर भी काम करती हैं. उनके पास फिल्में और टीवी शो भले ही ज्यादा न हो, लेकिन इनकम सोस्र बहुत है. पूनम पांडे इंडस्ट्री में कई सालों से लेकिन कभी एक अच्छी एक्ट्रेस की जमात में शामिल नहीं हो सकीं.
पूनम पांडे ने दिए बयान में कहा था, “मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे पीछे पड़े, लेकिन हां, यह सुपरस्टार्स की कमाई के करीब है.” 2024 तक, पूनम की नेट वर्थ लगभग 85 करोड़ रुपये आंकी गई है.
पूनम पांडे ने ‘नशा’, ‘मालिनी एंड कंपनी’, ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ और ‘लव इज पॉइजन’ जैसी फिल्मों में काम किया है. 2013 से अबतक उन्होंने बमुश्किल 10 फिल्में ही की होंगी. 2020 में उनकी नेट वर्थ लगभग 52 करोड़ रुपये थी.
साल 2017 में, पूनम पांडे ने अपना खुद का ऐप, द पूनम पांडे ऐप लॉन्च किया, जिसे बाद में उन्होंने दावा किया कि गूगल ने बैन कर दिया था. इस ऐप पर वह एडल्ट कंटेंट देती थीं. इसकी काफी आलोचना भी हुई थी.

पूनम पांडे एक इंटरनेट सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 38 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह संभव है कि वह प्रत्येक प्रमोशनल पोस्ट, ब्रांड कोलैबोरेशन और एंडोर्समेंट से लाखों कमाती हैं. उनका मुंबई के बांद्रा में एक मल्टी स्टोरी घर है.
पूनम पांडे के पास लक्जरी कार कलेक्शन हैं, जिनमें एक मर्सिडीज ई-क्लास और एक बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज भी शामिल है. पूनम ने फोटोग्राफ सैम बॉम्बे से 2020 में शादी की थी. पूनम ने शादी के अगले साल ही सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. खुलेआम मारपीट के आरोप लगाए थे. दोनों साल 2021 में ही अलग हो गए थे.