Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

धमतरी : पोटियाडीह के किराना स्टोर्स में चोरी, पांच आरोपित गिरफ्तार

धमतरी, 15 जुलाई (एजेंसी)। पोटियाडीह के किराना स्टोर्स में चोरी करने मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने आरोपितों को पकड़ा। इनके कब्जे से तीन तेल टीन, पांच जरकिन तेल, एक गैस सिलिंडर, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम पोटियाडीह के आमापारा निवासी चन्द्रकांत साहू की गांव में किराना दुकान है। आठ जुलाई की रात चोरों ने दुकान में धावा बोलकर तीन तेल टीन, पांच जरकिन तेल, एक गैस सिलिंडर सहित 35700 रुपये के सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा तक को नहीं छोड़ा। रात्रि में छत के रास्ते से चोर दुकान में घुसे। पुलिस ने चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपितों की पतासाजी कर पकड़ने का निर्देश सायबर सेल और अर्जुनी पुलिस को दिया। सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम ने लोगों से पूछताछ कर रही थी। ग्रामीण भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कोई व्यक्ति तेल डिब्बा बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर वागिश यादव 28 वर्ष निवासी गणेश चौक पोटियाडीह को पुलिस ने पकड़कर बारिकी से पूछताछ की। उसने अपने तीन दोस्तों नागेश पटेल 21 वर्ष पोटियाडीह, कुबेर राम साहू, 24 वर्ष मुजगहन औश्र राहूल पटेल 19 वर्ष रत्नाबांधा धमतरी के साथ मिलकर चोरी करने की बात कही। चोरी की इंडेन गैस के सिलिंडर को ग्राम लोहरसी निवासी सरोज साहू को 1000 रुपये में बेचने की बात भी बताई। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना अर्जुनी के निरीक्षक गगन वाजपेई, एसआई लक्ष्मी नारायण साव, सायबर सेल तकनीकी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, एएसआई अनिल यदु , प्रधान आरक्षक देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी , धीरज डड़सेना , आनंद कटकवार , कृष्ण कन्हैया पाटिल , सितलेश पटेल की भूमिका रही ।