भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को नव मतदाता सम्मेलन शासकीय आईटीआई कॉलेज सागर में शामिल हुए, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली नव-मतदाताओं को संबोधित किया। मंत्री राजपूत ने युवाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम देखा। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने नव-मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में नवभारत की नई ताकत के रूप में पहचान हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने कराई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के आइकॉन हैं।
मंत्री राजपूत ने कहा कि जब-जब युवा पीढ़ी सामने आई है तब तब बड़े परिवर्तन हुए हैं। युवाओं को देश के नवनिर्माण और विकास में अपना योगदान देना है। इसका सबसे अच्छा और सशक्त माध्यम उनका मतदान करना है। मतदान के माध्यम से वह विकसित भारत में अपना अतुलनीय योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब देश को और विकसित बनाएंगे। राजपूत ने कहा कि सरकार ने बिना भेदभाव सभी वर्गों को जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को नई उड़ान दें मतदान अवश्य करें, ताकि विकसित भारत में आपका योगदान शामिल हो।