इस्लामाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। मुल्क की पर्यटन राजधानी गिलगित-बाल्टिस्तान और दुबई सोमवार को हवाई मार्ग से जुड़ गए। दुबई से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान स्कार्दू हवाई अड्डे पर उतरी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्य सचिव मोहिउद्दीन अहमद वानी के हवाले से कहा गया है कि विमान (पीके-234) ने 80 यात्रियों के साथ सुबह 4:15 बजे दुबई से उड़ान भरी। यह विमान चार घंटे 30 मिनट बाद स्कार्दू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक उतरा।
इस फ्लाइट का पानी की बौछार से स्वागत किया गया। यात्रियों को फूल भेंट किए गए। वानी ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार देते हुए कहा कि अब विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी और यह क्षेत्र बाकी दुनिया से जुड़ जाएगा।