भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ 19 सितंबर को छिंदवाड़ा आएंगे। लंबे समय बाद कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वहीं, 20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा में हिस्सा लेकर इसे हरी झंडी दिखाएंगे। कमलनाथ 19 सितंबर को 9:45 बजे हवाई जहाज से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे।
बता दें कि बैठक में कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी और कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। सुबह 10:30 बजे सौसर विधानसभा, 11:30 बजे पांढुर्णा विधानसभा और दोपहर 12:30 बजे अमरवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इसके बाद शाम 5:30 बजे छिंदवाड़ा नगर निगम के नेताओं के साथ कमलनाथ बैठक लेकर दिशा-निर्देश देंगे।
20 सितंबर को न्याय यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
कमलनाथ 20 सितंबर को न्याय यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान यात्रा रवाना करेंगे। कमलनाथ शाम 4:30 बजे जिला पंचायत के कांग्रेस के सदस्यों की बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत शाम पांच बजे नगर निगम छिंदवाड़ा के पार्षद दल की बैठक में सम्मिलित होंगे।
खराब मौसम के कारण पिछला दौरा हुआ था रद्द
कमलनाथ का पिछला दौरा खराब मौसम के चलते रद्द हो गया था। उनका हवाई जहाज छिंदवाड़ा तो पहुंचा, लेकिन मौसम खराब होने के कारण लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद दोबारा कमलनाथ का प्रोग्राम 19 सितंबर को बनाया गया। कमलनाथ यहां संगठन को मजबूत करने विभिन्न पदाधिकारी की बैठक लेंगे।