सबलगढ़ । खेत में काम के दौरान लाइट गुल हो जाने से डीपी तक वायरिंग को चेक करने गये पिता दो पुत्रों सहित एक-एक कर टूटे हुये तारों से चिपक गये। जिससे पिता व एक पुत्र की मृत्यु हो गई। वहीं एक पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिये चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिये गये है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। सबलगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत खेरला निवासी दीनदयाल गौड़ अपने दोनों पुत्र हरिमोहन तथा पवन के साथ खेतों में काम करने के लिये गये। इनके साथ परिवार के अन्य जन भी थे। अचानक लाइट गुल हो जाने से पवन गौड़ उम्र 29 वर्ष डीपी पर लाइट चेक करने गया। बहुत देर तक वापस न आने पर पिता दीनदयाल ने हरीमोहन को देखने के लिये भेजा। डीपी तक पवन का पता न चलने पर वापस आने के दौरान हरीमोहन को टूटों हुये तारों के साथ पवन बेहोश अवस्था में मिल गया। जैसे ही हरीमोहन ने पवन को छुआ करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों पुत्रों के वापस न आने पर देखने गये पिता को बेहोश अवस्था में मिले पुत्रों को सुरक्षित करने के लिये परिजनों को बुलाया। इस दौरान परिजन डीपी से करंट हटा पाते तक तक दीनदयाल ने अपने दोनों पुत्रों को छू लिया। वह भी करंट की चपेट में आ गये। परिजनों ने डीपी से तार हटाकर करंट से पीडि़त तीनों पिता-पुत्र को अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दीनदयाल व हरीमोहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं पवन को इलाज के लिये दाखिल कर लिया। पवन की स्थिति स्थिर बनी हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंंच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों का पोस्टमार्टम कराया। वहीं पिता-पुत्र की मौत से गांव में शोक व्याप्त हो गया।