Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

एफएसटी व पुलिस दल ने साढ़े तीन कुंतल से अधिक चांदी के जेबरात पकड़े

मुरैना। राजस्थान की सीमा पर मध्यप्रदेश मुरैना में स्थित अल्लाबेली की चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े तीन कुंतल से अधिक की चांदी के जेवरात पकड़ लिये गये। निर्वाचन नियमों के अनुसार गठित एफएसटी व एसएसटी दलों के साथ पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जेवरात को जहां जब्त कर लिया है वहीं जेवरात के असली मालिक की तलाश की जा रही है। बीती रात लग्जरी बस में चेकिंग के दौरान अल्लाबेली की चौकी पर 6 बोरे संदिग्ध थे, इन्हें खोलने पर चांदी के जेवरात निकले। थाना सरायछौला पुलिस के साथ एफएसटी दल ने बोरों को जब्त कर लिया। यह जेवरात आगरा से इंदौर के लिये जा रहे थे। इन्हें लग्जरी बस में बुक कराया गया था। चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी व प्रभावशाली व्यक्ति मतदाताओं को लोभ व लालच दिखाकर प्रभावित न कर पाये इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा संबंधित जिले की सीमाओं पर अधिकांश व्यक्ति व वाहनों की जांच कराई जा रही है। इसी के तहत बीती रात यह चांदी पकड़ी गई है।

कोतवाली पुलिस ने पकड़े 4 लाख 90 हजार
मुरैना। अत्यधिक राशि का परिवहन करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने कोतवाली के सामने एमएस रोड़ पर चेकिंग शुरू की। बीती रात 11 बजे के लगभग बाइक सवार शहर से गोपालपुरा की ओर बड़ी राशि ले जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के तहत भूपेन्द्र सिकरवार ने इस राशि को अपनी बताया। वह ठेकेदारी का काम करता है और दुकान से राशि घर के लिये जा रहा था। पुलिस ने एफएसटी दल को इसकी सूचना दी। राशि को जब्त कर लिया गया। वहीं राशि को कहां से लाया गया और किसकी है इसके संबंध में भूपेन्द्र सिकरवार से जानकारी ली जा रही है।