Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

ईवीएम वेयर हाउस के सामने खाली मैदान में युवक का जला शव मिलने से सनसनी

– मृतक की शिनाख्त नहीं हुई, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुरादाबाद 15 जलुाई (एजेंसी)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में कांठ रोड पर सदर तहसील के पास बने ईवीएम वेयर हाउस के सामने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लगभग 25-26 वर्षीय एक युवक की जली अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने की कोशिश की मगर शव पूरी तरह से जला होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर पहुंच सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने भी आस-पास के लोगों से पूछताछ की।

थाना सिविल इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में कांठ रोड पर सदर तहसील के पास ईवीएम वेयर हाउस के सामने पीछे खाली पड़े प्लाट पर आप-पास के लोगों ने एक युवक की जली हुई लाश पड़ी देखी तो वह हैरान गए। उन्होंने इस मामले की सूचना अविलंब पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी और इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। आस पड़ोस के मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई। टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।

माना जा रहा है कि शव पर पेट्रोल डालकर जलाया गया हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया गया हैं। समाचार लिखे जाने तक सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई हैं, शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।